Malaysian Neem

मलेशियाई नीम

Malabar Neem Farming:
मालाबार नीम के पौधे की खासियत यह है कि इसमें ज्यादा खाद व पानी देने की आवश्यकता नहीं होती है. यह सभी प्रकार की मिट्टी में लगाया जा सकता है. मालाबार नीम के पेड़ 7-8 साल में ही यह इमारती लकड़ी देने लायक हो जाते हैं. इसकी लकड़ी का उपयोग पैकिंग के लिए, छत के तख्तों, भवन निर्माण के उद्देश्यों, कृषि उपकरणों, पेंसिल, माचिस की डिबिया, संगीत वाद्ययंत्र, चाय की पेटियों व हर तरह के फर्नीचर बनाने में होता है. इससे तैयार फर्नीचर में कभी भी दीमक नहीं लगते हैं. लिहाजा, इसकी लकड़ी से जीवनभर के लिए टेबल-कुर्सी, आलमीरा, चौकी, पलंग, सोफा व अन्य सामान बनवाए जा सकते हैं. मालाबार नीम के एक पेड़ का वजन डेढ़ से दो टन होता है। बाजार में इसकी कीमत कम से कम 500 रुपये कुंटल होती है।

न्यूनतम ऑर्डर 100 पौधे पर दी जाने वाली सुविधाएं -

  • फ्री होम डिलवरी 100 कि.मी. तक
  • टेक्निकल सपोर्ट
  • 2 साल तक सुपरविजन
  • 100% रिप्लेसमेंट एक बार 12 से 18 महीने के अंदर
Get in Touch

Have any question?

placeholder (1)

Reach Us

Prakriti Bio Plantech Narasuri Vallabhnagar Udaipur Rajasthan
telephone (1)

Talk to Us

+91 81073 34165
email (2)

Write Us

prakartibioplant@gmail.com
Write a Message

Always Here to Help You

    Call Now