
ताइवान अमरूद
ताइवान अमरूद यह फल अगर आप तोड़ कर रख लेंगे तो 8 दिन तक भी खराब नहीं होता है. ताइवान अमरूद खेती से 10 महीने से 12महीने पश्चात ही फल मिलने लग जाता है. यह खाने में बहुत स्वादिष्ट होता है और इसका रंग अंदर से हल्का गुलाबी होता है. साथ ही बता दें कि इसका वजन 300 ग्राम से लेकर 500 ग्राम तक हो जाता है.
ताइवान अमरूद की खेती में साल में कम से कम 3 बार फल लगते हैं, परंतु वह इसकी फसल को केवल नवंबर के महीने में ही लेते हैं. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उनकी फसल में जुलाई में फल आ जाते हैं जो कि नवंबर तक पक जाते हैं और वह आगे फरवरी या मार्च के माह तक चलता है.अगर 1 एकड़ जमीन में ताइवानी अमरुद के पौधे लगाए जाएंगे तो उसमें लगभग 500 पौधे लग जाते हैं पहले वर्ष में ही हर पौधा 8-10 किलो तक फल देता है और इस प्रकार पहले साल में ही एक एकड़ जमीन पर 5-6 टन फलों का उत्पादन हो जाता है. इसी प्रकार दूसरे साल में प्रत्येक पौधा 20-25 किलो तक फल देता है जिसके कारण उत्पादन 12-15 टन पहुंच जाता है. स्थानीय व्यापारियों को थोक में 40 रूपए किलो के भाव में अमरूद देते हैं. लेकिन जब इसका सीजन चला जाता है तो फिर यह 25 रुपए किलो से लेकर 30 रुपए तक के भाव से बिकता है. इस तरह आप 1 एकड़ जमीन से 4-5 लाख रुपये कमा सकते हैं.
न्यूनतम ऑर्डर 100 पौधे पर दी जाने वाली सुविधाएं -
- फ्री होम डिलवरी 100 कि.मी. तक
- टेक्निकल सपोर्ट
- 2 साल तक सुपरविजन
- 100% रिप्लेसमेंट एक बार 12 से 18 महीने के अंदर
Get in Touch
Have any question?

Reach Us

Talk to Us
